मुझे भारत के खिलाफ खेलने का कोई कारण नहीं दिखता: अफरीदी

afridiइस्लामाबाद( 18 सितंबर): पाकिस्तान के टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ सीरीज को तरजीह न दे। इसके बजाय बोर्ड दूसरी टीमों से पाकिस्तान का दौरा करने के लिए बातचीत करे।

अफरीदी ने कहा कि मुझे नहीं पता क्यों बार-बार भारत के साथ सीरीज को इतनी महत्वत्ता दी जा रही है। अगर वे नहीं खेलना चाहते हैं तो मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता है जिससे कि हम उनके खिलाफ खेले।

बता दें पीसीबी दिसंबर में तय सीरीज के लिए भारत से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है। दोनों देशों के बोर्ड ने 2015 से 2023 के बीच कम से कम 6 बार खेलने का समझौता किया है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 में हुई थी। पाकिस्तान ने अंतिम बार भारत की मेजबानी साल 2006 में की थी।

 
 
 
Back to top button