मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों से करेंगे संवाद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 18 दिसम्बर, 2020 को उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 97,663 स्वयं सहायता समूहों को 445.92 करोड़ रुपए की धनराशि डिजिटली अन्तरित करेंगे।

यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान यू0पी0एस0आर0एल0एम0 एवं आई0सी0आई0सी0आई0 के मध्य महिलाओं को प्रशिक्षण देने के विषय में एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर एवं आदान-प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों से संवाद करेंगे। इस अवसर पर ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।

विवाह’ फिल्म की इस शक्स से दोहराई कहानी, इस हालत में दुल्‍हन से की शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button