

पूर्वी जेरुसलम में इस फिलिस्तीनी पत्रकार के चेहरे पर इस्राइली सेना का ग्रेनेड लगा। इस घटना के बाद भी रिपोर्टर के जज़्बे में कमी नहीं आई। वो अपनी चोट पर मरहमपट्टी करने के तुरंत बाद फिर से लाइव रिपोर्टिंग करने के लिए पहुंच गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार हना महामद, रामल्लाह के बाहर के बेत अल सेटेलमेंट के पास लड़ाई को रिपोर्ट करने गई थी। तभी यह घटना हुई।