मुंबई में फंसे लोगों के लिए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के लिए एक और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की…

मुंबई में फंसे लोगों के लिए रेलवे बोर्ड ने मुंबई से गोरखपुर के लिए एक और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सीएसएमटी से गोरखपुर के बीच एक फेरा में चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 सहित कुल 22 आरक्षित कोच लगाए जाएंगे। सिर्फ कंफर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

यह ट्रेनें देंगी राहत

01243 सीएसएमटी- गोरखपुर स्पेशल 25 अप्रैल को शाम 05.15 बजे रवाना होकर कानपुर के रास्ते तीसरे दिन सुबह 05.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01244 गोरखपुर- सीएसएमटी स्पेशल 27 अप्रैल को शाम 05.40 बजे रवाना होकर लखनऊ, कानपुर के रास्ते तीसरे दिन सुबह 05.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

26 और 30 को पनवेल से गोरखपुर के चलेगी स्पेशल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 05191/05192 नंबर की गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस का फेरा बढ़ा दिया है। यह ट्रेन अब और दो फेरों में चलाई जाएंगी। 05192 नंबर की पनवेल- गोरखपुर 26 एवं 30 अप्रैल को पूर्व निर्धारित समय और ठहराव के आधार पर चलेगी।

भटनी के रास्ते चलेगी गोरखपुर- कप्तानगंज- सीवान पैसेंजर

परिचालनिक कठिनाइयों के चलते पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कुछ पैसेंजर ट्रेनों (सवारी गाड़ी) का संचालन प्रभावित किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर- कप्तानगंज- सीवान पैसेंजर ट्रेन 25 अप्रैल से नौ मई तक गोरखपुर- भटनी- सीवान के रास्ते चलाई जाएगी।

इसके अलावा 05147/05148 नंबर की भटनी- वाराणसी सिटी- भटनी स्पेशल 25 अप्रैल तथा 01, 02, 08 एवं 09 मई को निरस्त रहेगी। 05149/05150 और 05151/05152 भटनी- बरहज बाजार- भटनी स्पेशल 25 अप्रैल तथा 01, 02, 08 एवं 09 मई को निरस्त रहेगी।

Back to top button