कैशलेस पर बोली मीसा: लड़की क्यों बताए ब्रा खरीदी या पैंटी

नोटबंदी के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनका पूरा परिवार सोशल मीडिया पर मुखर है। लालू यादव प्रतिदिन ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव तथा सांसद डॉ. मीसा भारती सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं।
Why should a young adult be forced to disclose that she bought lingerie or shoes or he bought liquor or tobacco? https://t.co/jr84SlUgwI
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 25, 2016
वहीं, मीसा भारती ने ऑनलाइन खरीदारी को लेकर सवाल उठाए हैं। मीसा का कहना है कि आखिर एक बालिग लड़की को यह बताने के लिए के लिए क्यों मजबूर किया जाए कि उसने लांजरी यानी ब्रा-पैंटी खरीदी है या जूते? या एक लड़का यह बताने के लिए क्यों मजबूर हो कि उसने तम्बाकू खरीदी या शराब।