मिशन 2022: यूपी विधानसभा उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद मायवती ने 4 मंडल प्रभारियों में किया बड़ा फेरबदल

लखनऊ। यूपी विधानसभा उपचुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिल बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। मंडलों में मुख्य सेक्टर प्रभारी और जिला प्रभारियों के दायित्वों में बदलाव किया गया है। इसमें लखनऊ मंडल, प्रयागराज मंडल, मिर्जापुर मंडल और मेरठ मंडल में दर्जनों बदलाव शामिल हैं। कुछ वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव करने के अलावा अन्य राज्यों में लगाए गए कार्यकर्ताओं को वर्ष 2022 की तैयारी में जुटने के लिए बुला लिया गया है।

बता दें कि लखनऊ में भीमराव अंबेडकर को हटाकर प्रयागराज मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही लखनऊ मंडल सेक्टर में मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक सिद्धार्थ, डॉ. रामकुमार कुरील, नौशाद अली, डॉ. विनोद भारती और विनय कश्यप को जिम्मेदारी दी गई है। रायबरेली में हरीश सैलानी, बीडी सुमन, विजय गौतम को ज़िम्मेदारी मिली है।

हरदोई में रणधीर बहादुर, मेवालाल वर्मा, राकेश कुमार गौतम को ज़िम्मेदारी दी गई है। लखीमपुर खीरी में उमाशंकर गौतम व अमरीश गौतम को ज़िम्मेदारी मिली है। सीतापुर में चंद्रिका प्रसाद गौतम, राममूर्ति मधुकर और सोवरन गौतम को ज़िम्मेदारी दी गई है। उन्नाव में डॉ. सुशील कुमार उर्फ मुन्ना व ओमप्रकाश गौतम को ज़िम्मेदारी मिली है।

प्रयागराज मंडल में भीमराव अंबेडकर, अशोक कुमार गौतम, अमरेंद्र बहादुर पासी, दीपचंद्र गौतम और डा. जगन्नाथ पाल को ज़िम्मेदारी दी गई है। वहीं मिर्जापुर मंडल में भीमराव अंबेडकर, अशोक कुमार गौतम, अमरेंद्र बहादुर पासी, गुड्डू राम, सुबोध राम को ज़िम्मेदारी मिली है। इसी तरह से मेरठ मंडल में अतर सिंह राव एमएलसी, प्रदीप जाटव एमएलसी, सतपाल सेतला, सोहन वीर जाटव को ज़िम्मेदारी दी गई।

Back to top button