मिल रहे हैं 20 हजार रुपये के अंदर ये बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट…

कोरोना महामारी के बावजूद भी हर साल की तरह इस साल भी ढेरों स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उतारे गए. अब साल अपने अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में हम यहां आपको साल के उन टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में यहां बताने जा रहे हैं, जिनमें अच्छा कैमरा दिया गया और जिनकी कीमत 20,000 रुपये के अंदर है.

इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप (64MP + 8MP + 2MP + 2MP) मिलता है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. ये MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ आता है.

इसकी मौजूदा शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप  (64MP + 8MP + 5MP + 2MP) दिया गया है. सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा इसके फ्रंट में मिलता है. ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720 प्रोसेसर के साथ आता है.

इसकी भी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा (64MP + 13MP + 2MP + 2MP) मिलता है. वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP का मौजूद है. ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732 प्रोसेसर के साथ आता है.

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप (64MP + 8MP + 5MP + 2MP) मिलता है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है. ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आता है.

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप (64MP + 12MP + 8MP + 2MP) मिलता है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP + 8MP के दो कैमरे मौजूद है. ये फोन स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है.

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,499 रुपये है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप (64MP + 12MP + 5MP + 5MP) मिलता है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. ये फोन Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आता है.

इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप (64MP + 8MP + 2MP + 2MP) मिलता है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है. ये स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है.

Back to top button