मानसा में खौफनाक हादसे में 2 बच्चों समेत पिता की मौत


पुलिस के अनुसार मूलरूप में बिहार का रहने वाला प्रवासी परिवार पिछले दस वर्षों से सरदूलगढ़ में में रह रहा है। परिवार के सदस्य फलेसर यादव (45) उसकी लड़की रोशनी (10) पटियाला काली माता मंदिर में माथा टेकने गए थे। लौटते समय रविवार की सुबह करीब 10 बजे वह बस के जरिये सरदूलगढ़ बस स्टैंड पहुंचे।
फलेसर का बेटे शिव यादव (19) पिता और बहन को लेने के लिए बस स्टैंड गया था। घर वापस आते समय खैरा कैंचिया चौक पर रतिया से शहर की ओर आ रही टाटा सूमो के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में फलेसर उसकी बेटी रोशनी और बेटे शिव यादव की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी रामदाता देवी घायल हो गई। हादसे के बाद टाटा सूमो चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
हादसे की सूचना सूचना मिलने पर सरदूलगढ़ थाना मुखी कृष्ण यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
बाद में मृतक फलेसर यादव के भाई पंकज यादव के बयानों पर सूमो चालक पिर्थी सिंह निवासी खैरा खुर्द के खिलाफ मामला दर्ज करके गाड़ी कब्जे में ले ली। थाना मुखी ने बताया टाटा सूमो चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।