माकन-“केजरीवाल जनता को गुमराह न करें”

ajay-maken_559b5c5e59351एजेंसी/नई दिल्ली : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे के नाम पर लोगों को गुमराह करना बंद करें. पूर्ण राज्य का प्रस्ताव संसद पास कर सकती है, केजरीवाल नहीं. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में माकन ने आरोप लगाया कि 15 महीने में केजरीवाल ने एक बार भी पूर्ण राज्य का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास नहीं भेजा है. अचानक शनिवार को ट्विट कर दिया की पूर्ण राज्य का ड्राफ्ट तैयार है.

साथ ही रायशुमारी की बात कही जा रही है जो गलत है. इससे दुसरे राज्यों में परंपरा शुरू होगी, जिससे देश की अखंडता पर असर पड़ेगा. माकन ने यह भी कहा कि जब भी केजरीवाल के खिलाफ चर्चा होती है वह इस तरह की बात करना शुरू कर देते हैं. दिल्ली में आड- इवन का दूसरा चरण फेल हो चुका है, इसलिए अब पूर्ण राज्य के दर्जे की बात कर ध्यान खींच रहे हैं. विधायकों की सेलेरी बढ़ाने का विरोध हुआ तो जन लोकपाल बिल लाने की बात कही.

माकन ने सीएम को सलाह दी कि वे स्टेट हुड के बजाय अगर ट्रान्जिकशन आफ बिजनेस रुल को बदलने के लिए काम करे तो शासन चलाने में आसानी होगी. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर सौ सालों में कई बार चर्चा हो चुकी है. कई देशों के उदाहरण में उन्हें पूर्ण राज्य का दर्जा नही दिया गया. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलता है तो दिली को कई करोड रु. का खर्च वहन करना पड़ेगा. इस मौके पर मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी और हारून युसूफ भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button