
नई दिल्ली(1 अक्टूबर): दिल्ली की केजरीवाल सरकार के विज्ञापन विभाग में धांधली का आरोप लगा है। आरोप है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रिश्तेदारों को सरकारी विज्ञापनों के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए।
इसको लेकर दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच को शिकायत भी मिली है। एसीबी चीफ एम के मीणा को इस संबंध में शिकायत मिली है जिसके बाद दिल्ली के सूचना एवं प्रचार निदेशालय को नोटिस भेजा गया है।
एसीबी चीफ मुकेश मीना ने जांच के आदेश दिए हैं। एसीबी ने दिल्ली सरकार के विज्ञापन विभाग को नोटिस भेजा है।