मक्का हादसा: विदेश मंत्रालय ने कहा, मरने वालों में 18 भारतीय

नई दिल्ली (26 सितंबर):सऊदी अरब के मक्का मस्जिद के बाहर मची भगदड़ में 18 भारतीयों की मौत हो गई। शनिवार को विदेश प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर जानकारी दी। गुरुवार को मीना में हुए इस हादसे में 717 लोगों की मौत हो गई, जबकि 800 से ज्यादा घायल हो गए। सऊदी अरब में गुरुवार को ईद के मौके पर काफी भीड़ जमा थी।
वहीं भगदड़ में अब तक 717 मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के लिए लोग सरकार, प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सऊदी प्रशासन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने रास्तों को बंद कर दिया था जिससे की गणमान्य व्यक्ति राजमहल तक जा सकें। इस बीच सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री खालिद-अल-फालिह ने बेहद शर्मानक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘ये अल्लाह की इच्छा थी।’ मंत्री का कहना है कि इस हादसे से बचा जा सकता है लेकिन 717 लोगों की मौत ‘अल्लाह की इच्छा थी।’