
आतंकियों के हौसले किस कदर बढ़ चुके हैं इसका अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है क्योंकि इस बार आतंकियों ने एक बड़े काबीना मंत्री के घर को अपने आतंक का निशाना बनाया है।
अभी-अभी आ रहीं खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के मंत्री और पीडीपी नेता अब्दुल रहमान वीरी के घर आतंकी हमला हुआ। 59 साल के वीरी दक्षिणी कश्मीर में बिजबेहरा विधानसभा से विधायक हैं। ये इलाका कश्मीर के अनंतनाग में आता है। खबर लिखे जाने तक आतंकियों ने वीरी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें 1-2 स्थानीय लोगों के साथ घर के भी सदस्यों के घायल होने की खबर हैं। हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग सका है कि हमले के वक्त मंत्री घर थे या नहीं।
इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। लेकिन जाहिर तौर माना जा रहा है कि ये कश्मीर में ही सक्रिय किसी आतंकी संगठन ने किया है। वहीं, सूबे की सीएम मुफ्ती महबूबा ने कहा है कि हमलावरों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा लगातार खबरों के लिए जुड़े रहिेए लाइव इंडिया पर