लखनऊ के किसान मंडी भवन में रविवार को आधी रात के बाद भीषण आग लग गई। जिसमें विभागों की बेहद जरूरी फाइलें खाक हो गईं।
रविवार की रात एक बजे लगी आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में दमकल गाड़ियों को करीब 8 घंटे लगे। पर, जिस तरह से आग लगी और जरूरी फाइलें जलीं वो किसी साजिश की तरफ इशारा करता है।
इसके पहले इंदिरा भवन व स्वास्थ्य भवन में भी इसी तरह की आग लगी थी, जिसमें फाइलें जल गईं थीं।
ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि अगर ये साजिश है तो आखिर इसके पीछे कौन है?
किसान मंडी भवन में लगी आग का एक दृश्य।
मंडी भवन में छठे व सातवें तल पर आग लगी थी।
Back to top button