मंगलवार से ही इलाहाबाद में भाजपा के स्टार प्रचारकों का आवागमन शुरू

काशी प्रांत के उपाध्यक्ष दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने बताया कि कलराज मिश्र शहर पश्चिम के प्रीतमनगर स्थित दुर्गा पूजा पार्क में अधिवक्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे। 15 फरवरी को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू झलवा चौराहे पर सभा करेंगे। 18 फरवरी को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी आ रही हैं। उनका कार्यक्रम निर्धारित किया जा रहा है। 20 फरवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे।मंगलवार से ही इलाहाबाद में भाजपा के स्टारप्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अंदावा गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की। जिसमें महानगर, यमुनापार और गंगापार के जिलाध्यक्षों को भीड़ जुटाने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य जिम्मेदारियां भी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। बैठक में काशी क्षेत्र के महामंत्री रामचंद्र मिश्र, अमरनाथ तिवारी, अमरनाथ यादव, अवधेश गुप्ता, शिवदत्त पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व रैली संयोजक रमाशंकर शुक्ल, मृत्युंजय तिवारी, प्रहलाद तिवारी समेत अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button