

उज्जैन के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की। वे कवियित्री भी हैं और ‘मेरी भावनाएं’ नाम से एक बुक भी पब्लिश करा चुकी हैं। कहा जाता है कि जब वे 6 साल की थीं, तभी उन्होंने लिखना शुरू कर दिया था और उनके पिता जी बी टंडन उनके लिए इंस्पिरेशन बने। बता दें कि सौम्या के पिता जी बी टंडन विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन में इंग्लिश डिपार्टमेंट के एचओडी रह चुके हैं। वे शेक्सपियरन लिटरेचर के एक्सपर्ट भी रहे हैं। इंग्लिश लिटरेचर की विभिन्न शाखाओं पर उन्होंने करीब 17 किताबें लिखी हैं।
2006 में किया पहला टीवी शो
सौम्या ने पहला टीवी शो साल 2006 में किया था। इस शो का नाम था ‘ऐसा देश है मेरा’ और इसमें सौम्या ने रस्टी देओल का किरदार निभाया था। इसके बाद वे ‘मेरी आवाज को मिल गई रोशनी’ में एक्टिंग करती दिखीं। बतौर होस्ट वे शाहरुख खान के साथ रियलिटी शो ‘जोर का झटका’ में नजर आईं। इसके अलावा, ‘कॉमेडी सर्कस के तानसेन’, ‘मल्लिका-ए-किचन ऑन एयर’ (2, 3, 4) और ‘डांस इंडिया डांस’ (1, 2, 3) जैसे शोज को भी वे होस्ट कर चुकी हैं।
‘जब वी मेट’ में बनी करीना की बहन
साल 2007 में सौम्या ने डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ से बॉलीवुड में एंट्री ली। इस फिल्म में उन्होंने गीत (करीना कपूर) की बहन रूप का किरदार निभाया था।