भोपाल एनकाउंटर पर बड़ा खुलासा, सामने आया सिमी एनकाउंटर का ऑडियो टेप

भोपाल एनकाउंटर पर बड़ा खुलासा, सामने आया सिमी एनकाउंटर का ऑडियो टेपभोपाल एनकाउंटर मामले में एक ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें कंट्रोल रूम और सीनियर पुलिस अधिकारी की बातचीत रेकॉर्ड है. इस ऑडियो में साफ है कि पुलिसकर्मियों ने सिमी के कथित सदस्यों को गिरफ्तार करने की जगह उन्हें जानबूझकर मारा.


इस ऑडियो में के कुछ हिस्से आपके सामने

  • इसमें एक सीनियर ऑफिसर जूनियर को निर्देश दे रहा है, ‘सबको निपटा दो, साहब निकलने वाले हैं’, ‘बिल्कुल पीछे नहीं हटना है, घेर के पूरा कर दो काम तमाम’.
  • इसके बाद एक पुलिसकर्मी कहता है, चार-पांच मर गए हैं, उनको गोली लग गई है’ इसके जवाब में सीनियर कहता है, ‘चलो शाबाश, कोई दिक्कत नहीं है, हम लोग पहुंच रहे हैं’
  • इसके बाद एक पुलिसकर्मी को यह कहते हुए भी सुना गया है, ‘आठों मर गए, खेल खत्म’

इसके बाद आठों के मारे जाने की घोषणा के बाद सब लोग ताली बजाकर इस बात का स्वागत करते हैं.

https://youtu.be/a7rZL-xYZ0Q

hindi.thequint.com से साभार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button