भारत में 9 फरवरी को लॉन्च होगी Triumph Tiger 850 Sport, जानें किन फीचर्स से होगी लैस

2021 Triumph Tiger 850 Sport को भारत में 9 फरवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा। अपकमिंग टाइगर को एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिलों की टाइगर रेंज में एंट्री-लेवल मॉडल के रूप में रखा जाएगा। आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल को दिसंबर 2020 में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया था।

नई Tiger को मौजूदा टाइगर 900 मोटरसाइकिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक में 888cc का ट्रिपल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो टाइगर 900 के समान ही होगा। इस इंजन को दोबारा से ट्यून किया जाएगा। ये इंजन 85 पीएस की अधिकतम पावर और 82 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

The 2021 Tiger 850 को बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए ख़ास तौर से तैयार किया गया है। इस मोटरसाइकिल में ग्राहकों को रोड-बायस्ड टायर, नॉन एडजस्टेबल सस्पेंशन, 6 एक्सिस IMU-ऐडेड इलेक्ट्रॉनिक ऐड समेत कई अन्य खासियतों के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। 

Back to top button