भारत में कल लॉन्च होगी Jaguar की पहली इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में चलेगी…

भारत का लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट अभी अपने शुरुआती दौर में है, या यू कहें कि सिर्फ मर्सिडीज इस सेगमेंट में अपनी इकालौती कार EQC के साथ मौजूद है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी जैगुआर कल अपनी बहुप्रतीक्षित ऑल-इलेक्ट्रिक जगुआर आई-पेस (I-Pace) को लॉन्च करने जा रही है। जो भारतीय बाजार में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा। बता दें, इस कार के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी हैं।

3 वैरिएंट के साथ इतनी होगी कीमत: नई जैगुआर आई-पेस (I-Pace) भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और आगामी ऑडी ई-ट्रॉन (Audi e-tron) को टक्कर देगी। इस कार को 3 वेरिएंट्स एस, एसई और एचएसई में पेश किया जाएगा। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये से 1.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। 

चार्जिंग और टॉप स्पीड: जैगुआर आई-पेस में 90kWh लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो 394bhp की पावर और 396Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। यह कार केवल 4.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का दावा करती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 200kmph तक की होगी। आई-पेस की बैटरी को  100kW के रैपिड चार्जर के प्रयोग से  45 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसे 7kW एसी वॉल बॉक्स के उपयोग से 10 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। 

Jaguar I-Pace साइज में 4,682 मिमी लंबी, 2,139 मिमी चौड़ी और 1,566 मिमी उंची होगी। वहीं इसमें 2,990 मिमी का व्हीलबेस दिया जाएगा। I-Pace के बेस वेरिएंट में 19 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, LED लाइटिंग सिस्टम, फुल-लेंथ ग्लास, ड्यूल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, InControl कनेक्टेड कार टेक को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। इस कार के टॉप-एंड वेरिएंट में एडेप्टिव मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, विंडसर लेदर स्पोर्ट सीट और हैंड्स-फ्री बूट मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button