हुआ महा-ऐलान: भारत बंद समर्थकों को लाठी से मारूंगा, सब कुछ हो जाएगा लाल

जी हाँ!! हो गया महा-ऐलान: भारत बंद समर्थकों को लाठी से मारूंगा, सब कुछ हो जाएगा लालप्रसिद्ध गायक अभिजीत अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने भारत बंद करने वालों को आड़े हाथों लिया है। नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए, विपक्ष के देशबंद आंदोलन का कड़ा विरोध किया है।
यह भी पढ़ें:- अभी-अभी: जनधन खातों में जमा हुए 27 हजार करोड़, तुरंत चेक करें अकांउट
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारत बंद के विरोध में लिखा है कि ‘रहिमन लाठी राखिए, सरसों तेल पिलाय जाने कल किस मोड़ पे, बंद समर्थक मिल जाए… ऐसी लाठी पेलिए, भाग सके न कोई… बंद-बंद फिर ना करे, जब लाल पिछवाड़ा होई’
रहिमन लाठी राखिये,सरसो तेल पिलाय
जाने कल किस मोड़ पे,बंद समर्थक मिल जाये
ऐसी लाठी पेलिये,भाग सके न कोई
बंद-2 फिर ना करे,जब लाल पिछवाड़ा होइ pic.twitter.com/pf1F3ZB3Ly— abhijeet (@abhijeetsinger) 27 November 2016
यह भी पढ़ें:- बड़ी खबर: आपके खातों में पैसे भेज रही मोदी सरकार, जरूरी सेवाएं हुईं फ्री
500 और 1000 रुपये की नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने 28 नवंबर को भारत बंद का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के विमुद्रीकरण के एलान के बाद सभी विपक्षी पार्टियां इस फैसले के खिलाफ एकजुट है।