भारत-पाक के बीच चुनिंदा 10 मुकाबले, जब मैदान पर दिखा जबरदस्त रोमांच

ind-pak-series-2004_14430खेल डेस्क. भारत-पाकिस्तान के बीच दिसंबर में यूएई में होने वाली प्रस्तावित सीरीज पर अब तक कुछ तय नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने साफ कहा कि क्रिकेट और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते। वहीं, पीसीबी का कहना है कि वो कई बार भारत से खेलने के लिए कह चुके हैं। क्रिकेट को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। फैसला कुछ भी हो लेकिन क्रिकेट फैन्स के लिए इन दो देशों के बीच मुकाबला सबसे दिलचस्प होता है। क्रिकेट में ऐसा रोमांच शायद ही किन्हीं दूसरी टीमों के बीच देखने को मिले। वनडे इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक ऐसे कई मैच हुए हैं जिसमें रोमांच चरम पर था। कोई भी टीम मैच जीती हो लेकिन फैन्स को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था। बता रहा है अब तक इन दो देशों के बीच हुए ऐसे ही 10 रोमांचक मुकाबलों के बारे में।
 
पांच रन से जीता भारत, पर मैन ऑफ द मैच बने इंजमामः
2004 में पाकिस्तान में हुई वनडे सीरीज के एक मैच में भारत ने 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। कराची में हुए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 349 रन बनाए थे। राहुल द्रविड़ मात्र एक रन से सेन्चुरी से चूक गए थे वहीं सहवाग ने 79 रन की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान के दो विकेट जल्दी गिर गए लेकिन यूसुफ योहाना और इंजमाम ने तीसरे विकेट के लिए 135 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लेकिन बाद के बैट्समैन क्रीज पर टिक नहीं पाए और पाकिस्तान ये मैच 5 रन से हार गया। भारत की जीत के बावजूद मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड 102 बॉल में 122 रन बनाने वाले इंजमाम-उल-हक को दिया गया था।
 
आंकड़ों में भारी पाकिस्तानः
* दोनों ही टीमों के बीच 132 मैच खेले गए। इसमें 72 में पाकिस्तान तो 51 में टीम इंडिया को जीत मिली। जबकि 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला और 5 मैच रद्द हुए।
* भारत-पाकिस्तान के बीच भारत में कुल 32 मैच हुए। इसमें 11 में भारत और 19 में पाकिस्तान को जीत मिली। 2 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला।
* वहीं, पाकिस्तान में इन दोनों देशों के बीच 27 मैच हुए। इसमें 11 में भारतीय टीम जबकि पाकिस्तान को 14 मैचों में जीत मिली। दो मैच नो रिजल्ट रहे।
 
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का रिकॉर्डः
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 6 मैच हुए। इसमें सभी में भारत की जीत का रिकॉर्ड बरकरार है। 1992 वर्ल्ड कप में 43 रन, 1996 वर्ल्ड कप में 39 रन, 1999 वर्ल्ड कप में 47 रन, 2003 वर्ल्ड कप में 6 विकेट, 2011 वर्ल्ड कप में 29 रन और 2015 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 76 रन से जीत दर्ज की।
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button