

चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपियों में से एक विशाल भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय राणा को बेटा है। घटना के बाद से ही विशाल और शिवम और लापता थे।
बताया जा रहा है कि इन्हीं दोनों ने बिसाहड़ा गांव के मंदिर में लगे लाउडस्पीकर से गोमांस पाए जाने की घोषणा कर लोगों को उकसाया था। विशाल के पिता संजय राणा बीजेपी के स्थानीय नेता हैं।
बता दें कि समाजवादी नेता और यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने पहले ही इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की भूमिका पर सवाल उठाया था।
आजम खान ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे अपील की थी कि वह अपने कार्यकर्ताओं से इस तरह के कत्लेआम को बंद करने को कहें।
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी शनिवार सुबह पीड़ित परिवार से मिलने बिसाहड़ा गांव पहुंचे और वो भी गांव वालों के प्रकोप का शिकार बने।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने न सिर्फ केजरीवाल को सुबह इकलाख के घर जाने से मना कर दिया बल्कि मीडिया के भी इस गांव में प्रवेश पर पाबंति लगा दी।