बड़ी ख़बर: …तो ये हैं असली वजह जिससे बंद होंगे 2000 रुपए के नए नोट…

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद कर 200 रुपए का नोट बाजार में लाने की कवायद शुरू कर दी है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि नोटबंदी के दौरान कैश की कमी न हो इसलिए आनन-फानन में 2000 रुपए का नोट बाजार में उतारा गया था। इसके बाद से बाजार में छोटे नोटों की कमी महसूस की जा रही थी। इसी कमी को दूर करने के लिए आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट छापने बंद करके 200 रुपए का नोट लाने का फैसला किया है।

2000 रुपए के नोट

इस वजह से बंद होंगे 2000 रुपए के नए नोट की छपाई

जानकारी के मुताबिक, आरबीआई ने करीब पांच माह पहले ही 2000 रुपए के नोट छापने बंद कर दिए थे। फिलहाल जिन नोटों की छपाई चल रही है, उनमें 90 फीसद 500 रुपए के नोट हैं। योजना यह है कि 2000 रुपए के नोटों की कमी को फिलहाल 500 रुपए के नए नोटों से पूरा किया जाएगा। वहीं मैसूर की नोट प्रेस में 200 रुपए के नोट की छपाई शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि अगले माह तक 200 रुपए के 100 करोड़ नोट बाजार में आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें :लखनऊ गैंगरेप में हुई हैवानियत की सारी हदे पार, तस्वीरें देख खौल उठेगा आपका खून!

200 रुपए के नए नोट बाजार में आने से न सिर्फ रोजमर्रा के लेन-देन में आसानी होगी बल्कि अतिरिक्त मांग और छोटे नोटों की सप्लाई में एक बैलेंस बनेगा।

Back to top button