बड़ी खबर: सरकार का बड़ा ऐलान, आज रात से नहीं चलेंगे 100 के नोट

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भी मोदी की राह पर चल पड़े है। जी हां, दोनों देशों ने नोटबंदी का अहम फैसला लिया है।हालांकि, अभी पाकिस्तान में 5000 रूपये का बड़ा नोट बंद करने को लेकर प्रस्ताव पेश किया है, जिसको अभी सरकार की रजामंदी नहीं मिली। वहीं ऑस्ट्रलिया में 100 डॉलर का नोट बंद कर दिया गया है। बुधवार से ये नोट नहीं चलेंगे।
LIVE: वित्त मंत्री का ये ऐलान जिसे पढ़ खुशी से उछल पड़ेंगे आप
इन नोटों को तीन से पाँच साल के अन्दर बंद करने का सुझाव दिया है। वंही पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद का कहना है कि नोट वापिस लेने से बाजार में संकट आ जाएगा, लोग 5000 के नोट बैन ना होने पर विदेशी मुद्रा का सहारा लेगे।
वही ऑस्ट्रेलिया में भी सबसे बड़े नोट 100 डॉलर को बंद करने का फैसला लिया गया है। ऑस्ट्रेलियन सरकार के मुताबिक यह फैसला कालेधन की रोकथाम के लिये लिया गया है। वंहा की करेंसी का 92 प्रतिशत हिस्सा 100 व 50 डॉलर के रूप में है। देखना रोचक होगा कि यह परिवर्तन सभी देशो के लिए कितना फायेदमंद होता है।
लाइवइंडिया.लाइव से साभार