बड़ी खबर: बॉर्डर पारकर आतंकियों ने 13 सैनिकों को जलाया जिंदा

तुर्की में सैनिकों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में 13 सैनिकों की मौत हो गई और 50 घायल हुए हैं। यह विस्फोट मध्य तुर्की के कायसेरी शहर में शुक्रवार तड़के एरकियेस यूनिवर्सिटी के पास हुआ।

अभी-अभी: अंबानी ने किया अब तक का सबसे बड़ा ऐलान, दुनिया हैरान

हादसे के वक्त सैनिक अपनी ड्यूटी समाप्त करके बस द्वारा साप्ताहिकी खरीदारी करने के लिए बाज़ार जा रहे थे। बस जब एरकियेस यूनिवर्सिटी के नजदीक पहुंची, तभी विस्फोटों से भरी एक कार बस से जा टकराई. कार के टकराते ही जोरदार धमाका हुआ।
धमाका इतना तेज़ था कि बस के परखच्चे उड़ गए।तुर्की के उपप्रधानमंत्री वेयसी कायनाक ने कहा कि यह कार बम विस्फोट था और इसने सैनिकों को ले जा रहे बस को निशाना बनाया।
तुर्की के जनरल स्टाफ ने एक बयान में कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. इस हमले में कुछ आम नागरिक भी घायल हुए हैं।एक सप्ताह पहले भी इस्तांबुल में फुटबॉल मैच के बाद हुए एक अन्य धमाके में 44 लोगों की मौत हुई थी। यह धमाका कुर्दिश
आतंकियों ने किया था।
लाइवइंडिया.लाइव से साभार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button