बड़ी खबर: अब आपकी सैलरी पर पड़ेगा नोटबंदी असर, घटेगी सैलरी और जाएगी नौकरी

एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए टाइम्स ग्रुप के मालिक विनीत जैन ने पीएम मोदी की नोटबंदी की कड़ी अलोचना की है। उन्होंने कहा है, ”नोटबंदी की वजह से अब उपभोक्ता कम खर्च करेगा। कंपनियों और रिटेल मार्केट की सेल में गिरावट आएगी। रियल स्टेट के बिजनेस में मंदी के साथ देश की जीडीपी घटेगी। आमदनी कम होगी। कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने की जगह घटेगी। देश की अर्थव्यवस्था धराशाई होगी। साथ ही नई नौकरी की समस्या खड़ी हो जाएगी।”

सिद्धू के पास निकले 1.5 करोड़ रुपए के नए नोट, हुए गिरफ्तारmodi-ji

हालांकि नोटबंदी को लेकर उन्होंने इससे पहले एक और ट्वीट किया। जिसमें विनीत जैन ने कहा, ”लंबे वक्त के लिहाज से नोटंबदी अच्छा कदम है लेकिन मध्यम वक्त में देश की अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इसलिए सरकार को उपभोक्ताओं को बढ़ाने देने के लिए टैक्स की दरें कम करनी होंगी।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ”नोटबंदी की वजह से पैदा हुए नकारात्मक प्रभाव अर्थव्यवस्था और उद्योगों पर पड़ रहे हैं, इसलिए टैक्स दरें 25 फीसदी से कम करने की जरूरत है।”
लाइवइंडिया.लाइव.कॉम से साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button