बड़ा रेल हादसा: बिहार में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतरीं

पटना: बिहार के छपरा जिले में एक भीषण रेल हादसा हो गया है. छपरा – बलिया रेल ट्रैक पर ताप्ती गंगा सूरत-छपरा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से जमीन पर आ गई हैं. इस भयावह रेल हादसे में 4 यात्री मामूली रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. रेलवे ने बचाव अभियान आरम्भ कर दिया है. बताया जा रहा है कि आज सुबह 9 बजे छपरा से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस रवाना हुई थी.

45 मिनट का सफर निर्धारित करने के बाद ट्रेन गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर पहुंची ही थी कि सूरत – छपरा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गई. हालांकि, गनीमत की बात यह है कि इस दौरान ट्रेन की गति तेज़ नहीं थी. इस हादसे में चार यात्री जख्मी हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचा दिया गया है.

फिलहाल इस रेल हादसे को देखते हुए छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि, 19046 सूरत – छपरा एक्सप्रेस, बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन से सुबह 9 बजे चलकर बलिया, मऊ, वाराणसी, सतना, जबलपुर, खंडवा के रास्ते सूरत तक जाती है. यह एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 34 घंटे में अपना सफर तय करती है.

Back to top button