बड़ा ऑफर: सिर्फ 4,499 रुपये में मिल रहा है 99,900 रुपये वाला iPhone XS

यदि आपको भी लगता है कि आपका बजट कम है और इस वजह से आप एप्पल का नया आईफोन iPhone XS नहीं खरीद पाएंगे तो आपके लिए खुशखबरी है। IndiaiStore.com नाम की वेबसाइट आपको सिर्फ 4,499 रुपये में iPhone XS खरीदने का मौका दे रही है। खास बात यह है कि यह वेबसाइट भारत में एप्पल की वितरक साइट है।बड़ा ऑफर: सिर्फ 4,499 रुपये में मिल रहा है 99,900 रुपये वाला iPhone XS

हालांकि इस वेबसाइट से 4,499 रुपये में iPhone XS खरीदने के लिए आपको प्री-बुक करना होगा। कंपनी के ऑफर के मुताबिक iPhone XS का 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 4,499 रुपये की 24 महीने की ईएमआई देकर खरीदा जा सकेगा। ऐसे में ईएमआई के साथ जाने वाले ब्याज के साथ इस फोन की कीमत 1,07,976 रुपये हो जाएगी, जबकि iPhone XS के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की वास्तविक कीमत 99,900 रुपये है।

वहीं iPhone XS का 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 5,175 रुपये की ईएमआई पर उपलब्ध है। इस फोन की ईएमआई आपको 24 महीने तक चुकानी होगी। इस तरह इस फोन के लिए आपको कुल मिलाकर 1,24,200 रुपये देने होंगे, जबकि इसकी कीमत 1,14,900 रुपये है।

इसके अलावा iPhone XS 512GB स्टोरेज वाला मॉडल 6,076 रुपये की 24 महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। ईएमआई के साथ इस फोन की कीमत 1,45,824 रुपये हो जाएगी, जबकि वास्तविक कीमत 1,34,900 रुपये है। बता दें कि आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स की बिक्री भारत में 28 सितंबर से शुरू होगी।

आईफोन XS की स्पेसिफिकेशन

फोन में आईओएस 12 मिलेगा। आईफोन XS में 5.8 इंच की OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 1125×2234 पिक्सल है। इस फोन में भी iPhone X की तरह नॉच मिलेगा। फोन में एप्पल का नया प्रोसेसर ए12 बायोनिक मिलेगा।

आईफोन XS की बैटरी लाइफ आईफोन x के मुकाबले 30 मिनट अधिक होगी। फोन के साथ 18 वॉट का चार्जर मिलेगा जिसमें यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट मिलेगा। आईफोन 64GB, 256GB और 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। फोन को वाटर और डस्ट प्रूफ के लिए IP67 रेटिंग मिली है। 

कैमरे की बात करें तो आईफोन XS में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। रियर कैमरे के साथ क्वॉड एलईडी फ्लैश लाइट भी मिलेगी। वहीं फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है।

Back to top button