बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद, लड़की ने 17वीं मंजिल से लगा दी छलांग…

बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद, लड़की ने 17वीं मंजिल से लगा दी छलांग...मॉस्को। रूस की राजधानी मॉस्को में इमारत की 17वीं मंजिल से गिरकर भी एक लड़की बच गई। 19 वर्षीय मरीना लेबेदेवा अपने फ्लैट की गैलरी में खड़ी थी। बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद वह कूद गई और सीधे वीडब्ल्यू गोल्फ मॉडल की कार पर गिरी।

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, मरीना सीधे कार पर गिरी और लुढ़ककर जमीन पर आ गिरी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मल्टीपल फ्रैक्चर और सिर में चोट बताई है। उसे आईसीयू में रखा गया है। इस बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि मरीना ने कोई सुसाइड नोटनहीं छोड़ा है, लेकिन परिजन बता रहे हैं कि उसकी निजी जिंदगी में कुछ तनाव था। 1997 मॉडल गोल्फ कार के मालिक ईवान कुलाकोव के मुताबिक, लड़की को शनिवार से अपनी बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो रहा था।

उसके सोशलमीडिया अकाउंट से पता चला है कि आत्महत्या की कोशिश करने से 15 मिनट पहले तक वह ऑनलाइन थी। कार की छत को नुकसान पहुंचा है।

हालांकि ईवान को इस बात की खुशी ज्यादा है कि युवती की जान बच गई। उन्हें कार को नुकसान पहुंचने का इतना अफसोस नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button