बैन के बावजूद चीन में बिजनेस बढ़ाना चाहता है ट्वीटर, इन्हें बनाया मैनेजिंग डायरेक्टर

katthy_1461045753-310x165सैन फ्रांसिस्को.टि्वटर भले ही चीन में बैन है, लेकिन कंपनी वहां कोई बिजनेस अपॉर्च्युनिटी छोड़ना नहीं चाहती। टि्वटर ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के लिए काम कर चुकीं इंजीनियर कैथी चेन को चीन का मैनेजिंग डायरेक्टर अप्वाइंट किया है। कैथी को चाइनीज टेक इंडस्ट्री में 20 साल का एक्सपीरियंस है। हालांकि, इस अप्वाइंटमेंट की टि्वटर पर आलोचना हो रही है।
यूजर्स कह रहे, पहले चीन में तो टि्वटर से बैन हटवाओ…
 
 
– कैथी को चीन के अलावा हांगकांग, मकाऊ और ताइवान का भी हेड बनाया गया है।
– कैथी चीन में टि्वटर के लिए एडवर्टाइजर्स और बिजनेस पार्टनर ढूंढने का काम करेंगी।
– बता दें कि पिछले एक साल में टि्वटर के चाइनीज एडवर्टाइजर्स के नंबर्स में 300 गुना इजाफा हुआ है।
– अप्वाइंट होते ही कैथी ने सबसे पहला ट्वीट किया, “सपोर्ट के लिए आप सभी का शुक्रिया।”
 
सोशल मीडिया पर ऐसे निशाने पर आईं कैथी
 
– चीन में ट्विटर बैन होने के बावजूद एक चाइनीज महिला को इसी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाए जाने और उनके चाइनीज आर्मी से लिंक्स को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं।
– एक ट्वीट में कैथी ने चीन के गवर्नमेंट टीवी CCTV को रिप्लाई किया, “मिलकर काम करते हैं और दुनिया को ग्रेट चाइना की स्टोरी बताते हैं।”
– हालांकि, यूजर्स ने इसके रिप्लाई में लिखा, “पहले चीन में टि्वटर से बैन हटवाओ। असल में ये तभी ग्रेट चाइना स्टोरी होगी।”
– यूएस में मौजूद चाइनीज राइटर येजुई काओ ने लिखा, “तो टि्वटर ने एक ऐसे शख्स को हायर किया, जिसके कनेक्शन चाइनीज आर्मी के साथ रह चुके हैं। ये एक सीरियस मुद्दा है।”
– एक यूजर ने लिखा, “टि्वटर चाइनीज एडवर्टाइजर्स के लिए कुछ भी करने को तैयार है। क्या आपको लगता है कि इसका नतीजा अच्छा होगा?”
 
चीन में ट्विटर बैन
 
– टि्वटर विदेशों में एक्टिव कई चाइनीज पॉलिटिकल एक्टिविस्ट के लिए ऑनलाइन मीडियम बना हुआ है।
– वे इसके जरिए चीन में ह्यूमन राइट्स के मुद्दों को दुनियाभर से शेयर करते हैं। लेकिन चीन में टि्वटर 2009 से बैन है।
– चीन की इंटरनेट फायरवॉल यहां के मैक्सिमम यूजर्स को टि्वटर का इस्तेमाल करने से रोकती है।
– टि्वटर के अलावा यहां फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल और न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई वेबसाइट्स पर सेंसरशिप है।
 
माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को में काम कर चुकी हैं कैथी चेन…
– कैथी चेन को 1980 के दशक में चाइनीज गवर्नमेंट ने कैथी को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में जूनियर इंजीनियर अप्वाइंट किया था। उन्होंने 1994 में यह जॉब छोड़ी।
– इसके बाद, उन्होंने चीन में ज्वाइंट वेंचर वाली एक अमेरिकन कंपनी कम्प्यूटर एसोसिएट्स के तौर पर जॉब किया।
– चाइना की पब्लिक सिक्युरिटी मिनिस्ट्री ने एक लोकल कंपनी के जरिए इस वेंचर में 20 पर्सेंट स्टेक्स खरीदे थे। कैथी का काम इस कंपनी के लिए एंटी वायरस प्रोडक्ट्स बेचना था।
– लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, कैथी ने 2005 से 2009 तक माइक्रोसॉफ्ट के लिए काम किया और 2009 से 2013 तक वे सिस्को में रहीं। इसके बाद वे फिर से माइक्रोसॉफ्ट में चली गईं।
– टि्वटर में कैथी को चीन में एडवर्टाइज और इस प्लैटफॉर्म पर काम करने वाले डेवलपर्स के साथ बिजनेस बढ़ाने पर फोकस करना होगा।
– स्टेट न्यूज एजेंसी शिन्हुआ और रूलिंग कम्युनिस्ट पार्टी के न्यूजपेपर पीपुल्स डेली पर प्राइम फोकस रहेगा, जिनका पिछले कुछ सालों में टि्वटर यूज काफी बढ़ा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button