बेटे के साथ मिलकर पहले भाई की हत्या फिर, ट्रेन से कटकर जान दी

saharan-pur-murder-16-09-2015-1442385958_storyimageसहारनपुर।जनकपुरी थाने की खानालमपुर कालोनी में महिलाओ के बीच हुए विवाद के बाद पहले भाई ने भाई की हत्या की और फिर खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। एक ही घर से दो दो जनाजे उठे तो परिवार में कोहराम मच गया।

सगे भाई असरफ और अफजल की पत्नी में मंगलवार को मारपीट हो गई थी। इस घटना के बाद  35 वर्षीय अफजल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। तड़के करीब 3 बजे भाई असरफ ने अपने बेटे मुज्जमिल के साथ मिलकर अफजल की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया।

हत्या की सुचना पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। अभी पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई थी की हत्यारोपी असरफ ने भी ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।एक ही घर में दो भाइयो की लाश आई तो  कोहराम मचा गया। परिवार के कुछ सदस्य अभी भी फरार है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button