पाकिस्तानी वेब साइट डॉन की खबर के अनुसार, लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की। पोलियो टीम फैसल शहर में स्थित अभिनेता खान के घर बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने गई थी, लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी ने बच्ची को दवा पिलाने से मना कर दिया बल्कि ‘इसका विरोध किया और इसके बाद टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया।’
इसके बाद उनपर पाकिस्तान पेनल कोर्ट की धारा 269 (जिंदगी में खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने के लिए लापरवाही से काम करना), 270 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने की संभावना है), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा), 186 (लोक सेवक के निष्पादन में बाधा डालने का अपराध, सार्वजनिक शुल्क) और 188 (पाकिस्तान के लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश देने के लिए अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है जो पोलिया की बीमारी से प्रभावित है। इसके अलावा दो देश नाइजीरिया और अफगानिस्तान भी हैं। पोलियो से अपंग होने या मौत का खतरा रहता है। बता दें कि फिलहाल अभिनेता फवाद खान फिलहाल दुबई में हैं।
बात करें फवाद खान की आने वाली फिल्म की बात करें तो बताया जा रहा है कि ईद के मौके पर उनकी फिल्म ‘दि लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस माहिरा खान मुख्य भूमिका में होंगी। बीते दिनों रिलीज हुआ फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया।