

शिवसैनिक BCCI के दफ्तर में घुसकर BCCI प्रमुख शंशांक मनोहर की टेबल के सामने इकट्ठे होकर जमकर हंगामा किया। शिवसेना PCB और BCCI की मीटिंग का विरोध कर रही थी।
यह पहला मौका नहीं है जब शिवसेना ने पाकिस्तान का विरोध किया है इससे पहले जब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के वक्त भी शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा करते हुए सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर कालिख पोत दी थी।
इससे पहले पाकिस्तान के मशहूर गजल गायक गुलाम अली के शो का भी जमकर विरोध किया था जिस वजह से गुलाम अली मुंबई में अपना शो नहीं कर पाए थे।