बीफ कंट्रोवर्सीः लालू ने सोनिया के साथ मंच साझा करने से किया इंकार


कांग्रेस और जदयू खफा
बीफ के बयान पर रविवार को दिल्ली के गलियारों में दिनभर चर्चा रही कि सोनिया गांधी भी खफा हैं। यहां तक कि वे अब लालू के साथ मंच भी साझा नहीं करना चाहतीं। मीडिया में दिन भर चली खबरों के बावजूद छोटी-छोटी बातों पर प्रतिक्रिया देने वाले कांग्रेस के प्रवक्ता चुप रहे। लगभग ऐसी ही बात जदयू के साथ रही। जदयू का कोई भी नेता बीफ के मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। कई रैलियों को संबोधित करने वाले नीतीश भी इस मामले पर खामोश रहे।
बीफ के बयान पर रविवार को दिल्ली के गलियारों में दिनभर चर्चा रही कि सोनिया गांधी भी खफा हैं। यहां तक कि वे अब लालू के साथ मंच भी साझा नहीं करना चाहतीं। मीडिया में दिन भर चली खबरों के बावजूद छोटी-छोटी बातों पर प्रतिक्रिया देने वाले कांग्रेस के प्रवक्ता चुप रहे। लगभग ऐसी ही बात जदयू के साथ रही। जदयू का कोई भी नेता बीफ के मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। कई रैलियों को संबोधित करने वाले नीतीश भी इस मामले पर खामोश रहे।
लालू ने भाजपा नेताओं को कहा-धृतराष्ट्र और दुर्योधन
लालू ने ट्वीट के जरिए इशारों-इशारों में पीएम नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र और प्रदेश भाजपा के नेताओं को दुर्योधन और उसकी सेना करार दिया है। लालू ने ट्वीट किया है कि ये धृतराष्ट्र अंदर से डरपोक है। दिखावे के लिए चिल्लाता है। जब बोलने की जरूरत होती है, मौन धारण कर छुपकर बैठ जाता है। हस्तिनापुर में बैठा कलयुगी धृतराष्ट्र ना सिर्फ अंधा है बल्कि बहरा और गूंगा भी है। दुर्योधन को समाज तोड़ने के लिए नंगा नाच करने की खुली छूट है।
भाजपा का चौतरफा हमला
इस मामले पर भाजपा चौतरफा हमला जारी रखे हुए है। केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा व कई भाजपा नेताओं ने कहा कि जब अभी ही लालू के मुंह में शैतान आ रहा है तो आगे क्या होगा?
वहीं, लालू ने अपने बयान की सफाई देते हुए कहा- “मेरे मुंह से शैतान ने बीफ वाली बात बुलवाई थी’ लालू के इस बयान पर लालू की परेशानी घटने की बजाय और बढ़ गई।