बीजेपी जादू-टोने वाली पार्टी है: नीतीश
पटना (4 सितंबर):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलौली में चुनाव प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा निशाना साधा। नीतीश ने कहा, अमित शाह मुझे लालू के भूत बताकर डरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जादू टोने वाली पार्टी है।
नीतीश ने कहा कि देश सूखे की चपेट में है, इनके कृषि मंत्री को फुरसत नहीं वहां जाने की। बिहार आकर फालतू बयान दे रहे हैं। बीजेपी के सभी मंत्रियों ने कामकाज छोड़कर बिहार में अड्डा जमा लिया है।