बिहार में 55 घोटाले हुए, सरकार ने तमाम घोटालों का जिम्मेदार चूहों को बताया: राबड़ी देवी

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान रोज़ाना किसी न किसी मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ हमला बोल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को विधान परिषद भवन के बाहर राजद ने सरकार के खिलाफ अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान पार्षद पिंजरे में बंद एक चूहे को लेकर पहुंचे और नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

राजद के विधान पार्षद सुबोध राय शुक्रवार को हाथ में चूहेदानी (चूहे का पिंजरा) और उसमें एक बड़ा-सा चूहा लेकर विधान परिषद के परिसर में पहुंचे. विधान परिषद भवन के बाहर राजद के विधान पार्षदों ने चूहे को सजा दिलवाने के लिए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधान परिषद में विपक्ष की नेता और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि ‘राज्य सरकार घोटाले करती है और इसका जिम्मेदार चूहों को बताती है. हम घोटालों के जिम्मेदार चूहे को पकड़कर लाए हैं.’

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने PM मोदी को दिया चुनौतियों से निपटने के लिए ‘3 मंत्र’

राबड़ी देवी ने कहा है कि, ‘बिहार में 55 घोटाले हुए. सरकार ने तमाम घोटालों का जिम्मेदार चूहों को बता दिया. सरकार कहती है कि चूहों ने बांध काट दिया, जिससे बाढ़ आ गई. चूहे कई ट्रक शराब पी गए. अस्पताल में रखी दवाएं चूहे खा गए. अब चूहों को फाइल कुतरने का जिम्मेदार बताया जाएगा.’

 

Back to top button