बिहार में आंधी-तूफान का अलर्ट: पटना में छाए काले बादल, तेज आंधी के साथ बारिश शुरू

पटना। राजधानी पटना सहित बिहार में कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पटना में अचानक बुधवार की दोपहर के बाद काले-काले बादल छाए और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। पटना सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है।बिहार में आंधी-तूफान का अलर्ट: पटना में छाए काले बादल, तेज आंधी के साथ बारिश शुरू

बिहटा में तेज आंधी के साथ हो रही बारिश से सड़क किनारे कई पेड़ धराशायी हो गए हैं। कई लोग घायल हो गए हैं। जहानाबाद में भी तेज आंधी के बाद हल्की बारिश हो रही है।

बता दें कि मंगलवार को ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि अगले 12 घंटे के भीतर बिहार के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि बिहार में मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और बुधवार को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मंगलवार को कई इलाकों में बादल छाए रहे और हवा चलती रही।

Back to top button