बिहार बोर्ड: संपत हुई इंटर की परीक्षाएं, अब इस तारीख से होंगी कॉपी चेक

बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 गुरुवार को समाप्त हो गईं। परीक्षा तीन से 13 फरवरी तक आयोजित की गईं थी। बिहार बोर्ड की मानें तो इस बार 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए। लेकिन इस बार कदाचार मुक्त परीक्षा ली गईं।  अब कॉपियों का मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू होगा।

तीन से 13 फरवरी तक जिलावार निष्कासित परीक्षार्थी

यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए यंहा आयी नौकरी, जानिए कैसे करे अप्लाई?

पूरी परीक्षा के दौरान केवल 361 परीक्षार्थी ही निष्कासित हुए। बोर्ड की मानें तो सबसे ज्यादा नालंदा और मधेपुरा जिले से परीक्षार्थी निष्कासित हुए। इन दोनों जिलों से 40-40 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। इसके बाद रोहतास जिले से 36 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। इंटर परीक्षा समाप्त होने के बाद अब 26 से मूल्यांकन शुरू होगा। मूल्यांकन नौ मार्च तक चलेगा। मूल्यांकन के साथ रिजल्ट भी तैयार किया जायेगा। इस बार भी 2019 की तरह जल्दी ही रिजल्ट जारी किया जायेगा। बोर्ड की मानें तो परीक्षा के अंतिम दिन 15 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। इनमें नवादा से सबसे ज्यादा तीन परीक्षार्थी शामिल थे। अंतिम दिन प्रथम पाली में कला संकाय के गृह विज्ञान, वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र की परीक्षा आयोजित हुई।

जिला निष्कासन: पटना 15 नालंदा 40 भोजपुर 14 नवादा 12 गया 19 औरंगाबाद 19 अरवल 19 प. चम्पारण 03 शिवहर 05 सारण 19 सुपौल 12 मधेपुरा 40 भागलपुर 08 बांका 02 खगड़िया 07 लखीसराय 01 बक्सर 01 रोहतास 36 कैमूर 01 जहानाबाद 04 मुजफ्फरपुर 02 सीतामढ़ी 02 वैशाली 06 पू. चम्पारण 04 सीवान 17 गोपालगंज 03 दरभंगा 03 मधुबनी 23 समस्तीपुर 05 सहरसा 05 मुंगेर 03 जमुई 04 बेगूसराय 02 शेखपुरा 02 पूर्णिया 01

Back to top button