बिहार चुनाव: लोजपा ने 9 उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट


पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बताया कि पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में नौ उम्मीदवारों के नाम तय किए गए, जिनमें पहले चरण में होने वाली सीटों के लिए छह उम्मीदवार शामिल हैं।
पार्टी ने बछवाड़ा सीट से अरविंद कुमार सिंह, कहलगांव से नीरज मण्डल, बेलदौर से मिथलेश कुमार निषाद और चकाई से विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
साहेबपुर कमाल से मोहम्मद असलम, वारीसनगर से चंदेश्वर राय यादव को मैदान में उतारा गया है। इन सभी सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है।
अतरी सीट से अरविंद सिंह, मोकामा से कन्हैया सिंह और कुचायकोट से काली पाण्डेय चुनावी मैदान में उतरेंगे। इन तीनों सीटों पर क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में मतदान होना है।