बातों-बातों में रवि शास्त्री ने बयां किया अपना दर्द

ravi-shastri-yet-to-decide-on-his-future-after-bangladesh-tour-557348aee3eb8_lबेंगलुरु। द. अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से शुरु होने वाले मुकाबले के लिए तैयारियों में व्यस्त भारतीय क्रिकेट टीम के  निदेशक रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के रवैये से खुश नहीं है। 
 
दरअसल, टीम इंडिया के कोच के तौर पर डंकन फ्लेचर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बीसीसीआई रवि शास्त्री के साथ बड़ा अनुबंध करने के बजाय उन्हें सीरीज दर सीरीज कार्यकाल बढ़ा रही है। 
  
 
ऐसे में जब इस बाबत उनसे सवाल पूछा गया तो रवि शास्त्री का दर्द जुबां पर आ ही गया। उन्होंने उल्टा सवाल कर डाला कि अगर आपका बॉस आपको कहे कि हर महीने के बाद आपका काम देखूंगा तो आपको कैसा लगेगा। 
 
यानि रवि शास्त्री ने सीधा कहने के बजाय इशारों-इशारों में यह जाहिर कर दिया कि बीसीसीआई उन्हें टीम के साथ कोई लंबा करार नहीं दे रही है। 
 
आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद डंकन फ्लेचर का कार्यकाल बीसीसीआई ने नहीं बढ़ाया। 
  
इतना ही नहीं डंकन के बाद टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई कोच की तलाश में है। लेकिन अब तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं हो सका है। 
Back to top button