बस तीन दिन और फिर 73 हजार तक महंगी हो जाएगी महिंद्रा की कारें, ये है बड़ी वजह…

शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (mahindra & mahindra) ने गुरुवार को कहा कि वह अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में अप्रैल से 5,000 रुपये से लेकर 73,000 रुपये तक का इजाफा करेगी. कच्चे माल की बढ़ती लागत को पूरा करने के लिये यह कदम उठाया जा रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि इस वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की कीमतों में अगले महीने से 0.5 प्रतिशत से 2.7 प्रतिशत की वृद्धि होगी.

कंपनी ने लागत को कम करने का प्रयास किया

कंपनी के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वढेरा ने एक बयान में कहा, ‘इस साल जिंस के दाम में रिकार्ड तेजी देखी गई. इसके अलावा 1 अप्रैल से नियामकीय जरूरतों को पूरा करना है. इससे लागत बढ़ेगी. हमने अपनी लागत को कम करने के लिये प्रयास किए हैं, लेकिन कीमत वृद्धि को रोकाना संभव नहीं रह गया है.’ उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि 1 अप्रैल से वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है.

क्विड की कीमत में 3 प्रतिशत का इजाफा

इससे पहले, इसी हफ्ते फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने क्विड की कीमतों में अप्रैल से 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने भी कच्चे माल की बढ़ती लागत और बाहरी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए यात्री वाहनों के दाम में अप्रैल से 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

Back to top button