बरेली : डेंगू की चपेट में शहर, दो दिन में पांच मौत

phpThumb_generated_thumbnail (12)बरेली। शहर में इन दिनों डेंगू तेजी से फैल रहा है। पिछले दो दिनों में इससे पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो शहर के थे, जिन्हें तेज बुखार आ रहा था। दोनों में डेंगू जैसे लक्षण मिले थे। देहात क्षेत्र में भी तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं जिला अस्पताल में सोमवार को 1500 से अधिक मरीज पहुंचे जिनमें बुखार से पीड़़ितों की संख्या सौ से अधिक थी। दो दर्जन से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया।

शहर के शहामतगंज निवासी अकरम खान को एक सप्ताह पहले बुखार आया तो वह जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने दवा दी, दो दिन खाई लेकिन बुखार नहीं उतरा। परिजनों ने उन्हें पीलीभीत बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। रविवार को डॉक्टरों ने उनमें डेंगू जैसे लक्षण पाए थे। प्लेटलेट्स लगातार कम होती जा रही थी। रविवार की देर रात उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने बताया कि डेंगू के कारण अकरम की मौत हुई है। इसी तरह सुभाषनगर निवासी ओमप्रकाश सक्सेना का एक निजी नर्सिग होम में इलाज चल रहा था। सोमवार को दिन में डॉक्टरों ने उनमें डेंगू के लक्षण पाए थे। नमूना जांच को लिया था कि थोड़ी देर में ही वह बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button