बड़ी खबर : बिहार चुनाव में अपनी ताल ठोकेगी शिवसेना, 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की दी हरी झंडी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना भी ताल ठोकेगी। शिवसेना अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिहार चुनाव में उम्मीदवार उतारने की हरी झंडी दे दी है। शिवसेना की बिहार इकाई ने राज्य की चुनिंदा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव दिया है। पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस पर मंथन जारी है।

शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री ठाकरे ने बिहार चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति दे दी है। इस बीच बिहार शिवसेना प्रमुख कौशलेन्द्र शर्मा ने पार्टी के सांसद संजय राऊत से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति से अवगत कराया। राऊत ने कहा है कि पार्टी अपनी हिंदुत्व की विचारधारा पर कायम है।

पिछली बार बिहार में शिवसेना 60 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। हालांकि ज्यादातर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी लेकिन सात सीटों पर तीसरे नंबर पर आकर शिवसेना प्रत्याशी ने गणित बिगाड़ा भी था।

Back to top button