बजट पेश हो रहा था, विधायक कर रहे थे छेड़खानी

keralaassembly_drama-300x136तिरुवनंतपुरम (केरल)। कांग्रेस के चार विधायकों को दो विपक्षी महिला विधायकों की शिकायत पर अदालत ने सम्मन जारी किया। महिला विधायकों ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल के सदस्यों ने 13 मार्च को सदन में उस समय उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की, जब 2015-16 का बजट पेश किया गया था।

इन विधायकों पर लगा आरोप
कांग्रेस विधायकों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में 20 अप्रैल, 2016 को पेश होने के लिए कहा गया है। इन विधायकों में डोमिनिक प्रजेंटेशन, के. सिवदासन नायर, ए.टी. जॉर्ज और एम.ए. वहीद शामिल हैं।
महिला विधायकों ने की शिकायत
जमीला प्रकाशम और के.के. लतिका ने अपनी याचिका में कहा है कि जब विधानसभा अध्यक्ष एन. सकथन और मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की, तब उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

ये दोनों महिला विधायक वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की उन पांच महिला विधायकों में शामिल हैं, जो राज्य के वित्तमंत्री के.एम. मणि को बजट पेश करने से रोकने के लिए 13 मार्च को सदन में प्रदर्शन की अगुवाई कर रही थीं।

 

Back to top button