

पुलिस ने बताया कि बालक ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया है। उधर, मेडिकल रिपोर्ट में बालिका से रेप होने की पुष्टि हुई है।
क्षेत्र के एक गांव की छह वर्षीय बालिका गुरुवार को दुकान पर चीनी लेने गई थी। वापस आते समय गांव का नौ वर्षीय बालक उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया और उसके साथ रेप किया। पुलिस ने पीड़ित बालिका की मां की ओर से आरोपी के खिलाफ दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए जिला महिला अस्पताल में भेजा था।
शुक्रवार की सुबह पुलिस सिविल ड्रेस में बालक के घर पहुंची और आरोपी बालक को थाने ले आई।
सीओ निर्मल कुमार विष्ट ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में बालिका के साथ रेप होने की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी बालक ने भी अपना जुर्म स्वीकार किया है।
शुक्रवार को आरोपी को पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह बरेली भेज दिया गया।