महासिचव शशिकला ने किया सरेंडर, कैदी नंबर 9435

तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी का इंतजार कर रहीं शशिकला अब सलाखों के पीछे पहुंच रही हैं. एआईएडीएमके महासिचव शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाई है. शशिकला ने बंगलुुरु पहुंचकर सरेंडर किया. वहां जेल के बाहर कुछ लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. शशिकला को जेल में अलग से सेल भी नहीं मिली है. उन्हें 2 अन्य महिलाओं के साथ सेल में रहना पड़ेगा और कठिन परिश्रम भी करना पड़ेगा. शशिकला जेल में कैदी नंबर 9435 होंगी. उन्हें बैरक नंबर 2 में रखा गया है.महासिचव शशिकला ने किया सरेंडर, कैदी नंबर 9435

वहीं इससे पहले शशिकला जयललिता की समाधि पर पहुंचीं और प्रार्थना की. श्रद्धांजलि देते हुए समाधि पर फूल चढ़ाए और माथा टेककर शपथ भी ली. जयललिता की समाधि के बाद शशिकला एमजीआर मेमोरियल पहुंचीं और वहां पर ध्यान लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button