फेस्टिवल सीजन में एयरलाइंस कंपनियां देंगी 50% तक की छूट


बाकी की एयरलाइंस कंपनियां भी इस प्रतिस्पर्धा में आ गई हैं और उन्होंने ने भी अपने रेट कम कर दिए हैं। मलयेशिया एयरलाइंस ने इकॉनमी क्लास का किराया घटाकर 16990 रुपये कर दिया है। इतना ही नहीं प्रीमियम क्लास एयरलाइंस कतर एयरवेज को भी रेट कट के लिए मजबूर होना पड़ा है, जबकि इथियोपियन एयरलाइंस ने अफ्रीका में कहीं भी जाने के लिए अपने किराए में 50 फीसदी तक की छूट दी है।
गौरतलब है कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज ने 5 अक्टूबर को ही अपने \’सुपर सेल\’ स्कीम की घोषणा कर दी थी, जिसके तहत उसने विदेश यात्राओं के किराए में 30 फीसदी तक कटौती की बात कही थी।