फेसबुक पर वायरल हुईं CM आनंदीबेन पटेल की नवासी की तस्वीरें

 फेसबुक पर वायरल हुईं CM आनंदीबेन पटेल की नवासी की तस्वीरेंगुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के सियासी भविष्य पर भले ही इन दिनों संकट के बादल छाए हों, लेकिन उनकी नवासी संस्कृति पटेल इन दिनों फेसबुक पर छाई हुई हैं. आनंदीबेन कि बेटी अनार पटेल और दामाद जयेश पटेल की बेटी संस्कृति पटेल फेसबुक पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरों के कारण चर्चा में है.

संस्कृति अहमदाबाद में सांस मल्टी डिजाइनर स्टूडियो की डायरेक्टर हैं. जबकि वह खुद लंदन में फैशन डिजाइनिंग की पढाई कर रही हैं. दरअसल, संस्कृति ने फेसबुक पर हाल ही अपनी मॉडलिंग की कुछ तस्वीरें डिजा‍इनिंग स्टूडियो नाम के पेज पर शेयर की हैं.

फेसबुक पेज पर शेयर की तस्वीरें

इसके अलावा उन्होंने अपनी मां अनार और पिता जयेश पटेल के साथ विदेशी टूर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

खास बात है कि अनार पटेल गीर की जिस जमीन के मुद्दे को लेकर बीते दिनों चर्चा का विषय बनी थीं, उसमें उनके पार्टनर दक्षेश शाह भी संस्कृति की तस्वीरों में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को गौर से देखें तो संस्कृति ने अपने पिता जयेश और मां अनार के नाम का एक टैटू jayana भी गुदवाया हुआ है.

30466ff2bbd214332e2e32774758aa7df

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button