
कपड़ों की अच्छी डील्स करें और अपने फेवरेट आउटफिट की लाइफ बढ़ाने के लिए यहां दिए गए हैं कुछ टिप्स :
BUY SAME COLOR SOCKS IN BULK
एक ही कलर के सॉक्स खरीदने का यह फायदा है कि जब आपका एक मोजा गुम हो जाए (जो कि अक्सर हो जाता है) या फट जाए तो आप तुरंत अपनी ड्रॉर में से बिलकुल वैसा ही एक अन्य मोजा निकालकर तैयार हो सकते हैं।
HANG ON TO COOL BUTTONS
अपने पुराने कपड़े रीसाइकल करने से पहले बहुत से फैंसी और अलग दिखाई देने वाले बटन स्टॉक कर लें। हो सकता है कोई गारमेंट आपको बोरिंग लगता हो तो उस पर इनमें से कुछ बटन टांक दें और उस गारमेंट को नया लुक दें। इसी तरह से अगर किसी प्लेन-सी शर्ट में कलर एड करने हों तो भी ये बटन बहुत काम आएंगे।
BUY NEXT YEARS ATTIRE NOW
सेलिंग सीजन के अंत में जाकर शॉपिंग करें। जुलाई-अगस्त में ही कपड़े खरीद लें और स्टॉक कर लें। यह प्लानिंग और फोरथॉट कहलाता है। साल के बाकी महीनों में इन्हीं कपड़ों के रेट आसमान छूते हैं। तो अच्छा है कि जैसे ही सेल सीजन शुरू हो आप अपने कपड़े खरीद लें।
AVOID ONE-SIZE-FITS-ALL CLOTHING
इस तरह के लेबल दरअसल कस्टमर को ठगने के लिए होते हैं। ज्यादातर कम रेट के कपड़ों पर यह टैग्स पाए जाते हैं और टीनेजर्स के क्लोदिंग पर भी। बहुत आसानी से थोक में एक ही साइज के एक जैसे कपड़े बनाकर बेचने के लिए रख दिए जाते हैं जिससे बेचने वाले का पैसा कम लगता है। केवल एक ही गारमेंट वन-साइज-फिट्स-ऑल वाले ब्रैकेट में आता है और वो है मोजा यानी सॉक्स। इसके अलावा अगर अन्य कपड़ों पर यह टैग दिखाई दे तो अनदेखा करते हुए आगे बढ़ना ठीक है।
KEEP THE RECEIPT
अगर आप एक नए ब्लाउज की पूरी कीमत देते हैं तो उसकी रिसिप्ट जरूर संभाल कर रखें। दो हफ्ते बाद स्टोर में रिसिप्ट के साथ जाएं और देखें कि आपका लिया हुआ गारमेंट सेल पर तो नहीं गया। अगर गया है तो रजिस्टर चेक करवाकर क्रेडिट के लिए पूछें।
USE THE STORE CREDIT CARD CLEVERLY
किसी डिपार्टमेंट स्टोर पर अगर कोई बड़ी परचेज की है तो जाकर उस एक्स्ट्रा डिस्काउंट की मांग करें जो स्टोर क्रेडिट कार्ड होने पर मिलता है। बैलेंस तुरंत पे कर दें जिससे कि आपको फाइनेंस चार्जेस नहीं लगें। स्टोर क्रेडिट कार्ड्स के कई बार बेहद ज्यादा इंटरेस्ट रेट्स होते हैं।
WASH JEANS INSIDE OUT
इसके साथ ही जेंटल साइकल पर कोल्ड वॉटर यूज करते हुए जींस धोएं। ऐसा करने से जींस दोबारा नई जैसी चमकने लगती है।
FIX, DONT TOSS COSTUME JEWELLERY
कॉस्ट्यूम ज्वेलरी के ढीले हो चुके स्टोन्स को दोबारा टाइट करने के लिए नेलपॉलिश यूज करें। ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश को ग्लू की तरह भी यूज कर सकते हैं। यह एक ऐसा क्विक फिक्स है जो किसी को पता नहीं चलता।
LET YOUR BOOTS BREATHE
अपने शूज को बेसमेंट में स्टोर नहीं करें। खासकर ऑफ सीजन में। मौसम के बदलाव इन्हे एज कर सकते हैं। इन्हें किसी ऐसी जगह रखें जहां हवा रहती हो तभी इनकी उम्र लंबी होगी।
DONT CLEAN YOUR CLOTHES OUT OF HABIT
बहुत से लोग ये सोचते हैं कि कपड़ों को हर बार पहनने के बाद धुलवाना चाहिए। लेकिन ये केवल डिटर्जेंट और मेहनत बर्बाद करना है। जब आप ऑफिस से घर आते हैं और कपड़े बदलते हैं तो एक बार अपने ऑफिस के कपड़ों पर नजर मार लें उसके बाद ही इन्हें धोने के लिए डालें। अगर आपके कपड़े नीचे दिए गए टेस्ट पास कर लें तो इन्हें दोबारा अलमारी में टांग दें।
- क्या इन्हें रिपेयर की जरूरत है? जैसे जिप खराब हो या बटन टूट गया है।
- क्या इन्हें ड्रायक्लीनिंग की जरूरत है। अगर तेल के निशान हों तो तुरंत ड्रायक्लीन करवाना चाहिए। देर करेंगे तो ये निशान परमानेंट हो जाएंगे।
- क्या कपड़े काले और गंदे दिख रहे हैं और इन्हें लॉन्ड्री की जरूरत है।
- क्या इनमे से बदबू आ रही है, एक बार खुद ही नाक के पास रख कर स्निफ-टेस्ट लें।
SAVE A BROKEN ZIPPER
अगर किसी गारमेंट का जिपर टूट जाए तो इसे हटाएं नहीं। वेल्क्रो से ठीक करने की कोशिश करें। इससे आपका जिप्र रिप्लेस करने का खर्च भी बचेगा और गारमेंट भी सुधर जाएगा।