फिर एक साथ पोज देते हुए नजर आए यह दोनों…..

anushka_virat_574477efc0b42भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जिस प्रकार से आईपीएल-9 में अपना जबरदस्त जलवा बरकरार रखे हुए है. तथा उनके इसी परफार्मेंस के लिए उनकी गर्लफ्रेंड अनुिष्का को भी बधाई देते हुए देखा गया है. खबरों के मुताबिक हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें सामने आई है|

देखा जाए तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लव-स्टोरी पर सस्पेंस अब भी जारी है। बीते रोज इन्हें फैन के साथ पोज देते हुए देखा गया। इंस्टाग्राम यूजर @manjitamj ने जोड़ी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “one of my fav picture,don’t ask me how happy I was aft Tis pic!!she is more beautiful evn in reality n he is a caring …” सोशल मीडिया पर आते ही यह फोटो वायरल हो गई।

अभी हाल फ़िलहाल अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का प्यार फिर एक बार परवान चढ़ाने लगा है. पिछले ही कुछ दिनों पहले दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें आई थी लेकिन अब सब कुछ ठीक नजर आ रहा है. और दोनों एक दूसरे के साथ फिर से देखे जाने लगे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button