फास्ट बॉलर इशांत शर्मा ने नहीं उठाया फोन, दिल्ली रणजी टीम से किए गए बाहर

क्या है मामला
बुधवार को इस साल के रणजी सीजन के लिए दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम का सिलेक्शन किया गया। सिलेक्शन से पहले मंगलवार को चीफ सिलेक्टर विनय लांबा ने इशांत को चार बार फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल पिक नहीं की। इसके बाद लांबा ने फास्ट बॉलर को एसएमएस किया, इसका भी जवाब नहीं मिला। दरअसल, लांबा इशांत से यह पूछना चाहते थे कि क्या वह दिल्ली टीम से खेलने के लिए अवेलेबल हैं या नहीं।
अब भी हो सकते हैं सिलेक्ट
जब लांबा से यह पूछा गया कि अगर इशांत उनके पास आते हैं तो क्या होगा? इसके जवाब में लांबा ने कहा, “हम उन्हें टीम में रखेंगे, क्योंकि इशांत जैसे सीनियर बॉलर को बाहर कैसे रखा जा सकता है।” दिल्ली की टीम की कप्तानी गौतम गंभीर करेंगे। वीरेंद्र सहवाग और मिथुन मिन्हास पहले ही दिल्ली टीम छोड़ चुके हैं, इसलिए उनकी जगह यंग प्लेयर्स को सिलेक्ट किया गया है। दिल्ली टीम के सीनियर प्लेयर रजत भाटिया को भी इस बार टीम में नहीं रखा गया है। टीम से बाहर किए जाने के बाद भाटिया ने दो सिलेक्टर्स हरि गिडवाणी और विनय लांबा से लंबी बातचीत की।
ये है टीम : गौतम गंभीर (कप्तान), उन्मुक्त चंद (उपकप्तान), वैभव रावल, मिलिंद कुमार, नितिश राणा, योगेश नागर, मनन शर्मा, पुलकित नारंग, सुमित नरवाल, पवन सुयाल, सारंग रावत, प्रदीप सांगवान, परविंदर अवाना, मोहित अहलावत (विकेटकीपर) और ध्रुव शौरी।